बलियाः थाने से भगाए जाने पर पीड़ित युवती ने एसपी से लगाई गुहार

0

 

विधान केसरी समाचार

बलिया। खेजुरी थाने में सुनवाई न होने व पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी मिलने पर बड़सरी के रहने वाली युवती रूबि सिंह ने गुरुवार को एसपी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई।

रूबि सिंह के अनुसार उनके पिताजी के निधन होने के बाद विपक्षी हम लोगों की जमीन को जबरिया कब्जा करना चाहते हैं। इसे लेकर बीते दिनों विपक्ष के कई लोग हमारे परिवार के सदस्य तथा मुझे मारा-पीटा तथा जान से मारने की धमकी भी दी। इसको लेकर जब मेरे द्वारा खेजुरी थाने में तहरीर दी गई तो, वहां मेरी सुनवाई नहीं हो रही है। बताया कि हमारे परिवार के सदस्य जब भी कोई घर से निकल रहे हैं तो वे गोलबंद होकर हम लोगों को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। बताया कि एक तरफ पूरे प्रदेश में नारी सशक्तिकरण को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। दूसरी तरफ थाने जाने पर महिला थानाध्यक्ष होने के बावजूद एक महिला की सुनवाई नहीं हो रही है। बताया कि विपक्ष के लोग इस कदर दबंगई पर उतारू हो गए हैं, उनके अंदर कानून का डर ही खत्म हो गया है। ऐसे में मुझे व मेरे पूरे परिवार को उन सबके जान का खतरा है।