यूपी एटीएस व रायबरेली पुलिस ने फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने वालों का किया भंडाफोड़ सोनभद्र समेत अन्य जिले के लोग गिरफ्तार।

0

प्रेस वार्ता कर एसपी ने दी जानकारी 6 अभ्युक्त गिरफ्तार कई सामग्री समेत डिवायस बरामद।

सोनभद्र ब्यूरो: पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार अग्रवाल ने खुलासा करते हुए बताया कि यूपी एटीएस और रायबरेली पुलिस की संयुक्त फील्ड यूनिट ने भौतिक और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के माध्यम से फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने और बनवाने में शामिल 6 लोगों की पहचान की है। इन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सभी आरोपी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जुड़े हुए थे। जन्म प्रमाण पत्र की आवश्यकता होने पर व्यक्ति समूह में आवश्यक जानकारी जैसे नाम, जन्म तिथि, माता-पिता का नाम और पता भेज देता था। फिर जिनके पास ग्राम विकास अधिकारी की लॉगिन आईडी और पासवर्ड था, वे उन विवरणों को आईडी से भरकर फर्जी जन्म प्रमाण पत्र जारी कर देते थे। ये प्रमाण पत्र फर्जी वेबसाइट के माध्यम से आधार कार्ड में भी संशोधन कर देते थे और विभिन्न सरकारी योजनाओं का अनुचित लाभ प्राप्त करते थे।
गिरफ्तार अभियुक्तों में गोविंद केसरी उर्फ राजा राज पैलेस के पास (सोनभद्र), आकाश (संत कबीर नगर), सलमान अली (गोरखपुर), संजीव कुमार (कुशीनगर), वैभव उपाध्याय (प्रतापगढ़) और शाहनवाज (मुरादाबाद) शामिल हैं। इनके पास से तीन टैबलेट, 11 मोबाइल फोन, 7 लैपटॉप, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और आधार कार्ड बरामद हुए हैं।