वाराणसी: बांग्लादेशी हिंदू परिवारों को शरण देकर सनातन धर्म की रक्षा करें प्रधानमंत्री- डा० गीता रानी
विधान केसरी समाचार
वाराणसी। नई दिल्ली अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने बांग्लादेश में तख्ता पलट होने के बाद जेहादियों द्वारा हिन्दू नागरिकों और हिन्दू धर्म स्थलों पर हमलों की कड़ी निन्दा करते हुए इसे हिन्दू जगत के लिए एक चुनौती बताया है। उन्होंने कहा कि इन हमलों पर केंद्र सरकार मौन अखर रहा है। केंद्र सरकार का यह रवैया सनातन जगत में हताशा और निराशा का वातावरण निर्मित कर रहा है।जारी बयान के अनुसार हिन्दू महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर गीता रानी ने कहा कि बांग्लादेश हिंदुओं की पुण्यभूमि है। हिंदुओं की पुण्यभूमि पर हिंदुओं और उसके धर्मस्थलों पर जेहादी हमले शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि हिंदुओं की पुण्यभूमि बांग्लादेश में हिंदुओं और उनके धर्म स्थलों को बचाने का उत्तरदायित्व विश्व में हिंदुओं के एकमात्र देश भारत के प्रधानमंत्री माननीय मोदी और उनकी सरकार का हैं। उन्होंने केंद्र सरकार के मौन पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए कहा कि क्या भारत और हिन्दू धर्म इतना निर्बल और असहाय हो गया है कि अपने हिंदुओं और उनके धर्मस्थलों पर हमलों को मूकदर्शक बन देखने के अलावा और कुछ नहीं कर सकते। डॉक्टर गीता रानी ने कहा कि प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी बांग्लादेशी हिंदू परिवारो को शरण देकर सनातन धर्म और मानवता की रक्षा करें।