गोला गोकर्ण नाथ खीरीः खीरी सांसद ने लखीमपुर में ट्रेन-बढ़ाने को लेकर उठाई आवाज
विधान केसरी समाचार
गोला गोकर्ण नाथ खीरी। लखीमपुर खीरी में ब्राडगेज लाइन पर ट्रेन बढ़ाने व रेल मार्ग को ठीक कराने के लिए सांसद उत्कर्ष वर्मा ने दिल्ली में रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात की। इसके साथ ही उन्होंने मैलानी-गोंडा रेल लाइन को ब्रॉडगेज में परिवर्तित करने की मांग की।
सांसद उत्कर्ष वर्मा ने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से की मुलाकात
उन्होंने यह भी बताया कि पलिया से बेलरांया तक रेल लाइन का अधिकांश हिस्सा वन क्षेत्र से गुजरता है। इसको हटाने के लिए कई याचिकाएं लंबित भी हैं। इस समस्या के समाधान के लिए पलिया से बेलरायां रेल मार्ग को हटा कर पलिया से निघासन और निघासन से बेलरायां नई रेल लाइन बनाई जाए। इस पर रेल मंत्री ने जल्द ही इस कार्य को आगे बढ़ाने का आश्वासन दिया।
रेल लाइन को ब्रॉडगेज में परिवर्तित करने की मांग
गौरतलब है कि भीरा-पलिया रूट पर अतरिया गेट से कुछ दूरी पर बीते माह आयी बाढ़ से रेलवे ट्रेक ढह गया था। जिसके बाद से इस ट्रैक की मरम्मत का कार्य जारी है। रेल प्रशासन ने भी इस रूट पर 3 जोड़ी चल रही ट्रेनों को 20 अगस्त तक निरस्त किया था। इधर बनबसा बैराज से लगातार पानी छोड़े जाने के बाद से रेल ट्रेक की मरम्मत के लिए पत्थर से भरी गाड़ी आने में भी समस्यायें उत्पन्न हो रही है।
पानी के बहाव से मार्ग कई बार हो चुका है बंद सहायक मंडल रेलवे इंजिनियर प्रभात कुमार ने बताया कि भीरा-पलिया सड़क मार्ग पर पानी का बहाव अत्यधिक होने से यह मार्ग कई बार बंद किया जा चुका है। जिसको लेकर कटे हुए रेलमार्ग की मरम्मत में काफी समय लग रहा है। तेज बहाव के चलते प्रशासन इस पर काम तेजी से करा रहा है लेकिन, बार-बार बढ़ते पानी के चलते काम की गति धीमी हो जाती है। हमारी कोशिश है कि जल्द से जल्द इस पर ट्रेन का संचालन हो ।