शुकुलबाजार: कस्बे में कानून व्यवस्था बनाए रखने में करें सहयोग- थानाध्यक्ष
विधान केसरी समाचार
शुकुलबाजार/अमेठी। स्थानीय थाना में शुक्रवार को थाना थाना अध्यक्ष दयाशंकर मिश्र ने कस्बा के व्यापार मंडल से जुड़े व्यापारियों के साथ बैठक की। बैठक में थाना अध्यक्ष ने व्यापारियों के साथ कस्बे की विभिन्न समस्याओं, सुरक्षा व्यवस्था व अन्य मुद्दों पर बातचीत की। थाना अध्यक्ष दयाशंकर मिश्र ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि बाजारों में ट्रैफिक व्यवस्था, कानून व्यवस्था में पुलिस का सहयोग करें। दुकानों के आगे निर्धारित सीमा से अधिक सामान न रखें। बाजारों में जाम की स्थिति न बनने दें। पुलिस सदैव आपकी सुरक्षा व सहयोग के लिए हैं। असामाजिक तत्वों व नशा बेचने इत्यादि का अवैध धंधा करने वालों के बारे में भी पुलिस को सूचना दें। बैठक में बरसात के मौसम होने के कारण रात के समय में दुकानों की सुरक्षा, ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने इत्यादि मुद्दों पर चर्चा की गई। थाना अध्यक्ष ने बताया कि थाना क्षेत्र के मुख्य चैक चैराहे पर सीसी कैमरे सुचारु रूप से काम कर रहे है। व्यापार मंडल अध्यक्ष संदीप शुक्ला ने कहा कि पुलिस प्रशासन को जब-जब सहयोग की जरूरत पड़ी है, व्यापार मंडल ने सहयोग दिया है। स्थानीय पुलिस के साथ बैठक के दौरान अनेक मुद्दों पर चर्चा हुई है, जिसमें समस्या के शीघ्र समाधान का विश्वास मिला है। इस मौके पर व्यापार मंडल के सदस्य बृजेश कुमार तिवारी, जितेंद्र कुमार तिवारी, माधव बाजपेई, सुशील मिश्रा, लाला अमरचंद कौशल, भवानी प्रसाद कौशल, रजनू कौशल, राजू कौशल, नियाज अहमद, आदि दर्जनों व्यापारी भी मौजूद रहे।