बहुमत के साथ जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाएगी कांग्रेस – अलका लांबा

0

 

जम्मू कश्मीर में चुनावों की घोषणा के 24 घंटे के भीतर कांग्रेस ने अपनी रजनीती तेज कर दी है. एक तरफ जहां जम्मू कश्मीर के लिए नए प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा शुक्रवार को ही कर दी और तारिक हमीद कर्रा को नया अध्यक्ष बनाया. वहीं आज अलका लाम्बा कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाने और चुनावी तयारियों की समीक्षा के लिए श्रीनगर पहुंची.

अलका लाम्बा के साथ श्रीनगर के कांग्रेस मुख्यालय में तारिक कर्रा को नए अध्यक्ष बनाये जाने पर कार्यकर्ताओं ने जश्न भी मनाया और हाई कमान के फैसले का स्वागत किया. मीडिया से बात करते हुये अलका लांबा ने कहा कि चुनावों की घोषणा लोकतंत्र और लोगों की जीत है और दस सालों से चुनाव नहीं कराये जाने और राज्यपाल शासन में लोगों की उपेक्षा हुई और अब चुनावों की घोषणा के बाद हमको खुशी है कि लोगों के वोट की ताकत वापस लौट आयी है. अलका लांबा ने कहा कि राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे बहुत जल्दी चुनाव प्रचार के लिए जम्मू कश्मीर में आयेंगे .

अलका लांबा ने कहा कि चुनावी गठबंधन और सीट शेयरिंग पर फैसला दिल्ली में वरिष्ठ नेताओं की मीटिंग के बाद जल्दी ही लिया जाएगा, लेकिन अलका ने यह असमंजस भी बनाया कि आखिर कांग्रेस पीडीपी के साथ या नेशनल कांफ्रेंस के साथ गठबंधन करेगी.

उमर अब्दुल्ला के इस बयान पर कि उन पार्टियों के साथ गठबंधन नहीं होगा, जो लोकसभा चुनाव में National Conference के खिलाफ लड़े. अलका ने कहा कि कांग्रेस इस बारे में खुद फैसला लेगी. अलका ने कहा, “चालीस दिनों का इन्तज़ार है, कांग्रेस पूरी बहुमत के साथ जम्मू कश्मीर में सरकार बनाएगी”.