कबाड़ी द्वारा बताया गया कि चोरी की लोहे की पाइप व घटना में प्रयुक्त ऑटो जान बूझ के फ़साया गया है सूत्र।
सोनभद्र ब्यूरो: थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 589/2024 धारा 303(2)बीएनएस से सम्बन्धित 07 अभियुक्तगण को अभियोग उपरोक्त से सम्बन्धित चोरी किये गये 15 लोहे की पाइप व चोरी में उपयोग मे लायी गयी एक टैम्पू के साथ एसबीआई बैंक चुर्क के पास से बरामद कर गिरफ्तार किया गया । बरामदगी के आधार पर धारा पर मुकदमा उपरोक्त मे धारा 317(5) बीएनएस की वृद्धि की गयी । पूछताछ में प्रकाश में आये अभियुक्त दिनेश गुप्ता की तलाश की जा रही है।
1.विनय कुमार पुत्र रामचन्द्र भारती नि0 मारकुण्डी (कोनियवा ) थाना चोपन सोनभद्र उम्र 29 वर्ष ।
2.मनीष गुप्ता उर्फ कल्लू पुत्र किशुन प्रसाद गुप्ता नि0 धर्मशाला चौक प्रकाश मेडिकल के सामने थाना रा0गंज जनपद सोनभद्र उम्र 19 वर्ष ।
3.छोटू सोनकर पुत्र श्याम बहादूर नि0चुर्क वार्ड नं0 7 थाना रा0गंज जनपद सोनभद्र उम्र करीब 32 वर्ष ।
4.नसीम पुत्र जमील अहमद नि0 चुर्क नई बस्ती थाना रा0गंज जनपद सोनभद्र उम्र करीब 24 वर्ष ।
5.चन्द्रप्रकाश उर्फ गुड्डू मौर्या पुत्र राजबली सिंह नि0 ओदार थाना घोरावल वर्तमान पता चर्क वार्ड नं0 10 थाना रा0गंज जनपद सोनभद्र उम्र करीब 30 वर्ष ।
6.आशीष पुत्र गिरिजाशंकर भारतीय नि0 चुर्क वार्ड नं0 6 नई बस्ती थाना रा0गंज जनपद सोनभद्र उम्र करीब 28 वर्ष ।
7.अनुराग गुप्ता पुत्र स्व0 विनोद गुप्ता नि0 इन्द्रपुरी कालोनी थाना रा0गंज जनपद सोनभद्र उम्र करीब 25 वर्ष