अमेठीः सड़क दुर्घटना में दो घायल एक रेफर
विधान केसरी समाचार
अमेठी। थाना संग्रामपुर क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थान पर दो जगह सड़क दुर्घटना हुई। पहली घटना क्षेत्र के केशवपुर कंसापुर मोड़ अमेठी किठावर मार्ग पर हुई। इसमें एक महिला रामकली पत्नी रामसमुझ निवासी सरैया रामगढ़ का पैर फैक्चर हो गया। सूचना पर एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य संग्रामपुर लाया गया प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं दूसरी घटना मालती नदी पुल पूरे भुवाला के पास हुई इसमें पीआर टीम द्वारा द्वारा घायल चंद्रिका प्रसाद पुत्र राम मूरत वर्मा निवासी पूरे चुरावन मजरे गोरखा पुर उम्र 35 को संग्रामपुर लाया गया और प्राथमिक उपचार के बाद चंद्रिका के परिजनों के साथ घर भेज दिया गया।