इटौंजा: हादसा: ट्रेन के आगे कूदा युवक,मौत,मृतक युवक ईट कारखाने में करता था काम

0

विधान केसरी समाचार

इटौंजा/लखनऊ। इटौंजा क्षेत्र के अंतर्गत अर्जुनपुर के पास एक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर मौत को गले लगा लिया। रविवार शाम को युवक रेलवे लाइन के पास था तभी सीतापुर की ओर से आ रही ट्रेन के आगे कूद गया। सूचना पर पहुंची इटौंजा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा दिया। वही जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान अर्जुनपुर के रहने वाले सूरज पाल (25) पुत्र मंगल प्रसाद रावत के रूप में हुई है। सूरज पहले टेम्पो चलाता था। मौजूदा समय में सीमेंट ईंट कारखाने में मजदूरी कर रहा था। वहीं ट्रेन चालक ने इटौंजा थाना प्रभारी मार्कडेय यादव को बताया कि युवक रेलवे लाइन के पास था तभी अचानक ट्रेन के आगे कूद गया वहीं पास में शराब की बोतल और ग्लास भी पुलिस को मिले हैं। इटौंजा थाना प्रभारी मार्कंडेय यादव ने बताया कि सूरज पाल सम्भवतः नशे में होने के चलते ट्रेन की चपेट में आ गया। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा दिया गया है।