कन्नौज: टीएसआई का उद्देश्य स्कूली बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करना
विधान केसरी समाचार
गुरसहायगंज/कन्नौज। नाबालिग बालको द्वारा वाहन चलाने के साथदृसाथ अब मंगलवार को कस्बा गुरसहाय गंज में टीएसआई अरशद अली ने स्कूली वाहनों की फिटनेस, ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) एवम बीमा इत्यादि की जांच की।अभियान के तहत दोषी पाए गए कई स्कूली वाहनों पर चालान की कार्रवाई भी की गई।जांच के दौरान,
टीएसआई अरशद ने स्कूली बसों के सेफ्टी मेजर्स की भी जांच की और यह सुनिश्चित किया कि स्कूली वाहनों में आवश्यक सुरक्षा मानकों का पालन हो रहा है।टीएसआई ने स्कूल वाहन चालकों को निर्धारित गति सीमा में ही वाहन चलाने के निर्देश दिए।टीएसआई का उद्देश्य बच्चों की सुरक्षा को सुनिश्चित
करना और स्कूली बसों की स्थिति को मानकों के अनुसार बनाए रखना है।यातायात पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई से स्कूल प्रशासन और बस संचालकों को महत्वपूर्ण संदेश मिला है कि वे यातायात नियमों और सुरक्षा मानकों का पालन करें। टीएसआई अरशद द्वारा आज नो पार्किंग,बिना सीट बेल्ट,बिना हेलमेट, फालटी नंबर प्लेट आदि के लगभग 20 चालान कर जुर्माना अधिरोपित किया गया।