कन्नौज: पीछे से आ रही बाइक वाइक सें भिड़ी, दो घायल
विधान केसरी समाचार
गुरसहायगंज/कन्नौज। मंगलवार को ब्लाक तेराजाकेट से ड्यूटी कर वापस जा रहे बाइक सवार को बाइक ने पीछे से टक्कर मार दी जिससे दो लोग घायल हो गए. घायलों में एक की हालत गंभीर है.घायलों को पुलिस ने उपचार के लिए भेज दिया।
मंगलवार को तेराजाकेट ब्लाक में पी एम एम पद पर तैनात लगभग 40 वर्षीय जय जय राम पुत्र स्वर्गीय पुत्ती लाल निवासी उमराय पुरवा,कन्नौज अपनी ड्यूटी से वापस घर जा रहा था। जीटी रोड पर गुरसहाय गंज पूर्वी बाई पास के समीप एक कोल्ड स्टोरेज के सामने पीछे से आ रहे तेज रफ्तार बाइक सवार ने लगभग साढे पांच बजे टक्कर मार दी जिससे दोनो सड़क पर गिर पड़े और घायल हो गए ।दुर्घटना में घायल हुआ लगभग 27 वर्षीय युवक उदयराज पुत्र मुकुट सिंह बघेल निवासी सियरमऊ ब्लाक जलालाबाद की स्थिति गंभीर है।सूचना पर कोतवाली गुरसहायगंज की चैकी मझपुर्वा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामूली घायल को उसके अनुरोध पर ई रिक्शा से गुरसहाय गंज के निजी चिकित्सक के यहाँ भिजवाया वहीं गंभीर रूप से घायल युवक उदयराज को एंबुलेंस की सहायता से गुरसहायगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहाँ सें गंभीर रूप सें घायल उदयराज को तिर्वा कॉलेज रेफर कर दिया गया.