संग्रामपुरः दो दिन से लापता महिला का मिला शव

0

विधान केसरी समाचार 

संग्रामपुर/अमेठी। क्षेत्र के हिम्मतगढ़ निवासी शिव प्रसाद गुप्ता की पत्नी गीता गुप्ता 18 अगस्त दिन रविवार करीब 9 बजे से लापता थी। जिसका शव आज सुबह तड़के मालती नदी मे लोहारन का पुरवा और खरबुजही के बीच में मिला। संग्रामपुर पुलिस और परिजनो ने गीता को कल से लगातार ढूंढ रहे थे। आज सुबह लोहारन का पुरवा के ग्रामीणों द्वारा नदी में रुका शव का देखा गया और पुलिस को सूचना दी गई। शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों के अनुसार गीता मानसिक रूप विक्षिप्त थी।

वह मैक्सी पहनकर सुबह 9 बजे रविवार 18 अगस्त को घर से निकली थी। कहीं नदी में फिसल गई थी। उन्होंने कहा कि हम लोगों ने नातेदार से रिस्तेदारो से जानकारी ली लेकिन कहीं पता ना लगा थाना संग्रामपुर में गुमशुदी दर्ज कराई और कल से ही नदी में ढूंढ रहे थे और आज किसी के द्वारा पता लगा की एक महिला का शव लोहारन का पुरवा मजरे इंटौरी के पास मालती नदी के किनारे रुका हुआ है ।हमलोग मौके पर पहुंचे और देखा कि यह शव गीता का ही है।गीता के दो लड़के हैं बड़े लड़के का नाम शिवम गुप्ता पुत्र शिव प्रसाद गुप्ता उम्र लगभग 24 साल और दूसरे पुत्र का नाम विकास गुप्ता पुत्र शिव प्रसाद गुप्ता लगभग 20 वर्ष है परिवार में वह अकेली महिला थी अभी तक दोनों बच्चों में किसी की शादी नहीं हुई है। थाना संग्रामपुर प्रभारी ईश नारायण मिश्रा ने बताया कि 19 तारीख को सुबह थाना संग्रामपुर में शिव प्रसाद गुप्ता द्वारा थाना संग्रामपुर में लिखित तहरीर दी गई कि मेरी पत्नी गीता देवी लगभग 42 वर्ष रविवार सुबह 9 बजे से गायब है उनकी तहरीर पर थाना संग्रामपुर में गुमशुदी दर्ज करके गीता की तलाश की जा रही थी। आज सुबह क्षेत्र के लोहारन का पुरवा के पास मालती नदी में गीता का शव मिला शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।