अमेठीः फार्मासिस्ट के भरोसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चण्डेरिया
विधान केसरी समाचार
अमेठी। चण्डेरिया का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एक फार्मासिस्ट के भरोसे चल रहा है अस्पताल में डॉक्टर होने के बावजूद भी केंद्र में आने हिचकिचाते रहते हैं। स्थिति यह है कि केंद्र पर रविवार को ही डाक्टर मिलते है। चण्डेरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर के अन्तर्गत आता है। यहां पर डॉ धीरेंद्र प्रताप की नियुक्ति की गई है। लेकिन वह कभी कभार केंद्र पर आते हैं। आज सुबह लगभग 11रू20 तक डॉक्टर धीरेंद्र चण्डेरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर नहीं आये थे।
यहां पर फार्मासिस्ट अरुण मिश्रा द्वारा मरीज को देखकर दवा दी जा रही थी। चण्डेरिया के ग्रामीणों का कहना है कि यहां पर चिकित्सक केवल रविवार को स्वास्थ्य मेले के तहत मिलते हैं।और हम लोग खांसी-जुकाम आदि की दवा प्राइवेट डॉक्टरों से कराते हैं।यदि प्रतिदिन यहां डाक्टर बैठते तो शायद प्राईवेट दवा की जगह निःशुल्क व अच्छी लाभकारी दवा मिलती। मुख्य चिकित्सा अधिकारी अमेठी डॉ अंशुमान सिंह ने बताया कि संग्रामपुर केंद्र पर दो ही डाक्टर है जिसमें प्रभारी को मीटिंग के लिए बुला लिया जाता है तो दूसरा डाक्टर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर में आ कर मरीजों को देखते हैं । लेकिन आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चण्डेरिया में डॉक्टर नहीं है जांच की जाएगी और निरन्तर बैठने के लिए आदेशित किया जाएगा।