अमेठीः बाल कल्याण संरक्षण समिति की हुई बैठक

0

 

विधान केसरी समाचार 

अमेठी। शुक्रवार को विकासखंड संग्रामपुर मुख्यालय पर खंड विकास अधिकारी संग्रामपुर शिवपूजन भारती की अध्यक्षता में बाल कल्याण संरक्षण समिति की बैठक हुई। बैठक में बाल संरक्षण से संबंधित विषम परिस्थितियों के बच्चों जो 15 बिंदुओं के अंतर्गत आते हैं उन पर चर्चा की गई। जिसमें एकल अभिभावक, विधवा के बच्चे, माता-पिता का देहांत हो गया हो, जिस परिवार का बच्चा ही देखरेख करता हो, इसके माता-पिता ने बच्चों का  परित्याग  कर दिया हो। बूढ़े दादा दादी वह नाना नानी के साथ रहता हो। विकलांगता से ग्रसित बच्चों जिनका कोई देखरेख करने वाला ना हो, नशाखोरी के शिकार बच्चे, आज सुरक्षित पलायन करने वाले बच्चे, बाल मजदूरी करते बच्चे या बाल मजदूरी या बाल तस्करी से ही बाल विवाह बाल व्यापार बाल श्रम, बालकों को नशा मुक्ति अभियान के साथ-साथ सामाजिक जागरूकता लाने के लिए बात कही गई।

वीडीओ ने ग्राम स्तरीय बाल संरक्षण समिति की कार्रवाई के लिए प्रत्येक मा बैठक करने के लिए कहा। और उसमें जो भी समस्या हो प्रखंड तक लाने के लिए सलाह दी गई। स्पांसरशिप  योजना के तहत जिस बच्चे के माता-पिता की मृत्यु हो गई है।उसे इस योजना से जोड़ने के लिए सर्वे कर सूची उपलब्ध कराने के लिए निर्देश दिए गए। बाल संरक्षण में जो भी समस्या आती है उसके निस्तारण के लिए समिति को कौन-कौन से समस्या आ रही है इस पर विचार करना जरूरी है।यह बैठक में बाल संरक्षण अधिकारी,समाज कल्याण सहायक विकास अधिकारी, सीडीपीओ रूपेश कुमार खंड शिक्षा अधिकारी संग्रामपुर शशांक मिश्रा, थाना संग्रामपुर उपनिरीक्षक राम प्रकाश यादव,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर बी सीपी एम तीर्थ राज यादव, मौजूद रहे।