Sonebhadra: लोढ़ी चौकी अंतर्गत टोल प्लाजा के पास अज्ञात 30 वर्षीय आदमी का पेड़ में लटकता मिला शव।

0

सूचना पर पहुची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए मर्चरी रखवाया।

सोनभद्र ब्यूरो: सदर थाना अंतर्गत लोढ़ी में अज्ञात पुरुष का मिला शव लोढ़ी टोल प्लाजा के पास मुख्य सड़क मार्ग शक्तिनगर के पूरब सड़क मार्ग से करीब 200 मीटर अंदर करंज के पेड़ में गेरुआ रंग के गमछे से फांसी लगा लिया है। पहनावा मृतक काले कलर का लोअर सफेद बनियान तथा फिरोजी कलर का शर्ट फुल आस्तीन का पहना हुआ है। हुलिया रंग सांवला आंख कान नाक कद औसत दोहरी मजबूत जिस उम्र करीब 30 बर्ष। सूचना पर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। यदि किसी थाने पर इस समय संबंध में गुमशुदगी आदि की सूचना दर्ज हो तो थाना रॉबर्ट्सगंज को अवगत कराया जाय।