वर्ल्डवाइड 500 करोड़ क्लब में शामिल हुई ‘स्त्री 2’

0

 

‘स्त्री 2’ का जादू दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है और बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन जारी है. श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘स्त्री 2’ हर रोज बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच रही है. अब फिल्म ने दुनिया भर में दमदार कलेक्शन करके 500 करोड़ क्लब में एंट्री ले ली है. इसी के साथ श्रद्धा कपूर के नाम भी एक नया रिकॉर्ड दर्ज हो गया है.

‘स्त्री 2’ के प्रोडक्शन हाउस मैडॉक फिल्म्स ने फिल्म का लेटेस्ट वर्ल्डवाइड कलेक्शन शेयर किया है. इसके मुताबिक ‘स्त्री 2’ ने 10 दिन में 500 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है. हॉरर-कॉमेडी फिल्म ने कुल 505 करोड़ रुपए का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर लिया है. बता दें कि दुनिया भर में 500 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली ‘स्त्री 2’ दूसरी भारतीय फिल्म बन गई है.

500 करोड़ क्लब में शामिल होकर ‘स्त्री 2’ ने इतिहास रच दिया है. इस शानदार कलेक्शन के साथ श्रद्धा कपूर ने नया रिकॉर्ड बना लिया है. दरअसल 500 करोड़ क्लब का हिस्सा बनने वाली ‘स्त्री 2’ दूसरी फीमेल लीडिंग फिल्म है. इससे पहले जायरा वसीम की ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ पहले नंबर पर है जिसने वर्ल्डवाइड 912 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है

बता दें कि ‘स्त्री 2’ ने दूसरे शनिवार घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन किया है. फिल्म ने 33.8 करोड़ रुपए कमाए हैं जो कि किसी भी फिल्म के दूसरे शनिवार को किए जाने वाले कलेक्शन में सबसे ज्यादा है. घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ‘स्त्री 2’ ने कुल 361 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है.