मोहम्मद शमी के न्यू लुक ने बिखेरा जलवा, सानिया मिर्जा की पोस्ट ने मचाया बवाल

0

 

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी  ने हाल ही में अपना नया लुक रिवील किया था. शमी के लुक की चारों तरफ चर्चाएं हो रही है. भारतीय पेसर ने कुछ वक्त पहले हेयर ट्रांसप्लांट करवाया था, जिसके बाद उनके बालों में अलग ही चमक देखने को मिली. इसी बीच भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा  ने भी अपने सोशल मीडिया के ज़रिए एक बेहतरीन तस्वीर शेयर की.

बस सानिया मिर्जा की तस्वीर को देख फैंस खुद को रोक नहीं पाए. सानिया मिर्जा व्हाइट और ब्लैक ड्रेस में नज़र आईं. सानिया मिर्जा की इस पोस्ट पर फैंस ने उन्हें मोहम्मद शमी से शादी करने के सुझाव देने शुरू कर दिए. एक यूज़र ने मजाकिया अंदाज़ में लिखा, “मोहम्मद शमी से शादी कर लो अब उनके बाल भी आ गए हैं.” इसके अलावा एक दूसरे यूज़र ने लिखा, “शमी भाई भी हैंडसम लग रहे हैं, मैडम अब तो समझो.” इस तरह लोगों ने सानिया मिर्जा की पोस्ट कई तरह के कमेंट्स किए.

बता दें कि सानिया मिर्जा का जनवरी में पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से तलाक हो गया था. मलिक ने तीसरी शादी कर सानिया मिर्जा से रास्ता अलग कर लिया था. इसके बाद से ही मोहम्मद शमी और सानिया मिर्जा की शादी की खबरें तेज़ हो गई थीं. गौरतलब है कि भारतीय तेज़ गेंदबाज़ की पत्नी हसीन जहां उनसे अलग रहती हैं. ऐसे में दोनों की शादी की खबू अफवाहें तेज़ हुई थीं. हालांकि शमी ने इन अफवाहों पर विराम लगाते हुए इन्हें बेबुनियाद बताया था.

शुभांकर मिश्रा के यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए शमी ने कहा था कि ये अजीब है. लेकिन जब मोबाइल खोलते हैं, तो आपको अपनी ही तस्वीर नज़र आती है. मैं मानता हूं कि मीम्स आपके मजे के लिए होते हैं, लेकिन किसी की खिंचाई नहीं करनी चाहिए. यह मीम्स किसी की ज़िंदगी से जुड़े होते हैं. आपको इन्हें सोच समझकर बनाना चाहिए.