‘चेहरे समेत पूरा शरीर ढक कर रखिए’, अफगानिस्तान में तालिबान का नया फरमान
अफगानिस्तान में तालिबान सत्ता में आने के बाद से ही शरिया कानून लागू करने में लगा है. इस दौरान तालिबान शासक ने महिलाओं के लिए नया फरमान जारी कर दिया है. इसमें महिलाओं को अपना चेहरा चेहरे समेत पूरे शरीर को ढकने के साथ सार्वजनिक रूप से गाने या जोर से पढ़ने पर पर प्रतिबंध लगाना शामिल है.
न्याय मंत्रालय के प्रवक्ता मौलवी अब्दुल गफ़र फारूक ने कहा कि ये नियम 2022 में तालिबान के सर्वोच्च आध्यात्मिक नेता ने एक आदेश जारी कर लागू किए थे. हालांकि, अब आधिकारिक तौर पर इन्हें कानून के रूप में प्रकाशित किया गया है. वहीं, महिलाओं और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर तालिबान के प्रतिबंधों की कई विदेशी सरकारें तीखी आलोचना करती रही हैं.
तालिबान में जारी हुए नए कानून में अनुच्छेद 13 जो कि महिलाओं से जुड़ा हुआ है. इसमें कहा गया है कि एक महिला के लिए सार्वजनिक रूप से हर वक्त अपने शरीर को ढकना जरूरी है. इसके अलावा दूसरों को प्रलोभन देने और लुभाने से बचने के लिए चेहरा भी ढकना भी जरूरी है. आदेश में साफ लिखा है कि महिला के कपड़े पतले, तंग या छोटे नहीं होने चाहिए. साथ ही महिलाओं को गैर-मुस्लिम पुरुषों और महिलाओं के सामने खुद को ढक कर रखने की नसीहत दी गई है.
न्याय मंत्रालय ने कहा, नए कानून में कई प्रतिबंध हैं. जिसमें सार्वजनिक रूप से महिलाओं के गाना गाने या जोर से पढ़ने पर भी प्रतिबंध लगाया है. महिलाओं के लिए उन पुरुषों को भी देखने से मना किया गया है. जिनके साथ उनका ब्लड रिलेशन या शादी से कोई संबंध नहीं हो. इन’नियमों के उल्लंघन के लिए दंड में सलाह, वार्निंग, संपत्ति की जब्ती, सार्वजनिक जेल में 1 घंटे से 3 दिन की हिरासत और उचित समझी जाने वाली कोई भी अन्य सजा शामिल है. इसके अलावा तब भी कोई नहीं सुधरता है तो कोर्ट ले जाया जाएगा.