संग्रामपुर: चलती ट्रेन से युवक कूद कर दी जान

0

 

विधान केसरी समाचार

संग्रामपुर/अमेठी। थाना संग्रामपुर क्षेत्र के ग्राम सभा कंसापुर निवासी गजेंद्र पुत्र भाईराम उम्र 20 वर्ष ने आज प्रतापगढ़ जिले के चिलबिला स्टेशन पर एक युवती के साथ कूद कर जान दे दी। गजेंद्र सोनीपत में प्राइवेट बिजली विभाग में दिहाड़ी मजदूर था और पुलिस भर्ती परीक्षा देने लखनऊ आया था इसकी परीक्षा होने वाली थी। लेकिन आज सुबह चिलबिला पुलिस द्वारा जानकारी दी गई की गजेंद्र एक युति के साथ चलती ट्रेन में कूद कर जान देती।

गजेंद्र की मां उर्मिला ने बताया की गजेंद्र की शादी पिछले 22 नवंबर 2023 में कटका मां चंडिका  प्रतापगढ़ से की गई थी। गजेंद्र की पत्नी का नाम मोनी है। जिसके पेट में गजेंद्र का बच्चा पल रहा है। उन्होंने बताया कि मेरे बड़े बेटे राजू की पत्नी की बुआ की लड़की से कुछ चक्कर चल रहा था लेकिन इसकी जानकारी हम लोगों को पूर्ण रूप से नहीं थी। आज प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा जानकारी दी गई की ऐसी घटना हो गई है। गजेंद्र की माने बताया सोनीपत में नौकरी करता था और फोन पर बताया कि मैं लखनऊ आकर परीक्षा दूंगा उसके बाद घर आऊंगा लेकिन वह नहीं आया उसका शव आ रहा है। चार भाइयों में तीसरे नंबर का गजेंद्र था।