अमेठीः सांप के डसने से बाल बाल बचे डॉक्टर
विधान केसरी समाचार
अमेठी। पिछले सप्ताह राजकीय पशु चिकित्सालय संग्रामपुर में तैनात डॉ प्रदीप पांडे एक बहुत बड़ी घटना से बच गए। राजकीय पशु चिकित्सालय संग्रामपुर में बड़ी-बड़ी झाड़ियां वह जंगल बने हुए हैं इसमें एक सांप के डसने से अस्पताल के प्रभारी डॉक्टर प्रदीप पांडे बाल बाल बच्चे। यह घटना और किसी के साथ ना हो यह देखते हुए राजकीय पशु चिकित्सालय प्रभारी ने शनिवार को अस्पताल परिसर का साफ सफाई करा कर अस्पताल को झाड़ियां से मुक्त कर दिया। उन्होंने बताया पिछले दिनों एक सांप डंस से बच गए थे। अस्पताल में प्रतिदिन सैकड़ो पशुपालक अपने मवेशियों को लेकर अस्पताल में आते हैं उनके साथ घटना ना हो या देखते हुए आज अस्पताल परिसर का साफ सफाई कर दिया गया है।