अमेठीः दुर्गा माता की बनने लगी मूर्तियां
विधान केसरी समाचार
अमेठी। इस वर्ष का शरदीय नवरात्रि 3 अक्टूबर से आरंभ होगा, नवरात्र में गांव गांव में पंडाल सजाएंगे माता दुर्गा की सुंदर मूर्ति सजती है। नवरात्र के एक माह पहले से ही मूर्तिकार माता की मूर्ति बनाना आरंभ कर दिया। संग्रामपुर क्षेत्र के बड़गांव निवासी मूर्तिकार प्रमोद ने बताया 3 अक्टूबर से शरदीय नवरात्रि आरंभ होगा जिसमें हम लोग मूर्ति बनाना शुरू कर दिया है। प्रमोद ने बताया पिछले वर्ष 35 से 40 मूर्तियां हमारी बनाई गई थी इस बार इससे अधिक मूर्तियां जाने की उम्मीद है। उन्होंने कहा बीच-बीच में बरसात हो जाती है इसके चलते एक माह पहले ही मूर्तियां बनाना शुरू कर दिए। एक मूर्ति को तैयार करने में काफी समय लग जाता है इसलिए हम लोग अभी से ही मूर्ति बना रहे हैं।