पीलीभीतः जिलाधिकारी ने किया चाइल्ड हेल्पलाइन कार्यालय का औचक निरीक्षण

0

 

विधान केसरी समाचार

पीलीभीत। जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने शहर के गोदावरी स्थित चाइल्ड हेल्पलाइन कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रगति गुप्ता भी साथ में रही। निर्देशक महिला कल्याण उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार जनपद में विशिष्ट दत्तक ग्रहण अभिकरण की स्थापना किया जाना है, जिसके लिए चाइल्ड हेल्पलाइन कार्यालय का चयन किया गया, जिसके तहत आज जिलाधिकारी ने गोदावरी स्टेट चाइल्ड हेल्पलाइन कार्यालय का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को परखा। निरीक्षण के दौरान जिला अधिकारी द्वारा विशिष्ट दत्तक ग्रहण अभिकरण में रखे जाने वाले बच्चों के बारे में जानकारी ली, तो जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रगति गुप्ता द्वारा बताया गया, कि विशिष्ट दत्तक ग्रहण में 0 से 6 साल के अनाथ एवं परित्यक्त बच्चों को रखे जाने का प्रावधान है तथा उन बच्चों को कारा की गाइडलाइन के अनुसार बाल कल्याण समिति के द्वारा गोद लेने के लिए फ्री घोषित होने के पश्चात बच्चों को एडॉप्शन प्रक्रिया में लाया जाएगा तथा कारा की वेबसाइड में पहले से पंजीकृत आवेदनकर्ताओ द्वारा पात्रताओं को पूरा करने के पश्चात गोद देने की प्रकिया जिलाधिकारी के माध्यम से होती है।

जिलाधिकारी ने विशिष्ट दत्तक ग्रहण अभिकरण के लिए जिला प्रोबेशन अधिकारी को जल्द सभी व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से व्यवस्थित करने में निर्देश दिए। साथ ही चाइल्ड हेल्पलाइन के कार्यों के बारे में भी जानकारी ली गई, तो जिला जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया कि चाइल्ड हेल्पलाइन के टोल फ्री नंबर 1098 पर मुसीबत में फंसे मुसीबत में फंसे बेबस और बेसहारा जैसे गुमशुदा, घर से भागे हुए बच्चें, बाल श्रम, बाल  विवाह, शिक्षा से संबंधित, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना आदि श्रेणी के मामले प्राप्त होते हैं, जिनका निस्तारण सम्बंधित विभाग से समन्वय कर किया जाता गई। चाइल्ड हेल्पलाइन टीम 24 घंटे कार्यालय में रोस्टर के अनुसार ड्यूटी पर उपस्थिति रहती है। मार्च से अब तक कुल 122 मामले प्राप्त हुए हैं, जिसमें 11 मामले अभी प्रकियाधीन है। उन्होंने सभी लंबित मामलों को जल्द से जल्द निस्तारित करने के निर्देश जिला प्रोबेशन अधिकारी को दिए। निरीक्षण के समय चाइल्ड हेल्पलाइन परियोजना समन्वयक निर्वान सिंह, काउंसलर मानिस्ता गुल अंसारी, पर्यवेक्षक नीतू एवं केस वर्कर संजय सिंह उपस्थित रहें।