कन्नौज: पुलिस ने वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

0

 

विधान केसरी समाचार

तालग्राम/कन्नौज। पुलिस अधीक्षक जनपद कन्नौज अमित कुमार आनन्द द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कन्नौज अजय कुमार के मार्गदर्शन में क्षेत्राधिकारी सदर कमलेश कुमार के पर्यवेक्षण में कपूर कुमार प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक/थानाध्यक्ष तालग्राम के कुशल नेतृत्व में थाना तालग्राम पुलिस द्वारा वांछित अभि0 आशीष पुत्र महेश चन्द्र उम्र करीब 19 वर्ष निवासी नगला दुर्गा थाना तालग्राम जनपद कन्नौज को गिरफ्तार किया गया ।

विवरण के अनुसार दिनांक 27/08/2024 को थाना तालग्राम क्षेत्रान्तर्गत एक व्यक्ति ने अभि0 आशीष पुत्र महेश चन्द्र उम्र करीब 19 वर्ष निवासी नगला दुर्गा थाना तालग्राम जनपद कन्नौज द्वारा वादी की पुत्री के साथ उसके घर में घुसकर छेडछाड़ करना तथा मना करने पर धारदार हथियार से मारपीट करना तथा अभि0 की द्वारा गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया था प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना तालग्राम पर मु0अ0सं0 251/2024 धारा 333/74/115(2)/118(1)/110/352/351(2) ठ.छ.ै. बनाम  1.आशीष पुत्र महेश बेडिया, 2. श्रीमती मालती देव पत्न महेश बेडिया निवासीगण ग्राम नगला दुर्गा  थाना तालग्राम जनपद कन्नौज पंजीकृत किया गया । उक्त अभियोग में थाना तालग्राम पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये दिनांक 27/08/2024 को नगला दुर्गा के पास रास्ते से वांछित अभि0 आशीष पुत्र महेश चन्द्र उम्र करीब 19 वर्ष निवासी नगला दुर्गा थाना तालग्राम जनपद कन्नौज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।