डेढ़ घंटा इंतजार करवाया फिर मिली टूटी हुई सीट, जोंटी रोड्स ने निकाला गुस्सा

0

 

दक्षिण अफ्रीका के महान क्रिकेटर जोंटी रोड्स को मुंबई से दिल्ली का सफर बहुत भारी पड़ा है. उन्होंने भारतीय एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया की सुविधाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं. रोड्स ने सोशल मीडिया के माध्यम से बताया है कि उनकी एयर इंडिया फ्लाइट ना केवल एक घंटा देरी से चली बल्कि हवाई जहाज में सवार होने के बाद उन्हें अपनी सीट टूटी हुई मिली.

जोंटी रोड्स ने X पर पोस्ट किया और खराब सुविधाओं के लिए एयरइंडिया को खूब लताड़ा. उन्होंने कहा “हवाई यात्रा के दौरान मेरी खराब किस्मत का दौर जारी है. मुझे मुंबई से दिल्ली जाना था, ना केवल मेरी फ्लाइट करीब डेढ़ घंटे देरी से उड़ी बल्कि मैंने अभी एक पत्र पर साइन भी किया है, जिसमें लिखा था कि मैं अपनी सीट टूटी होने की बात स्वीकार करता हूं. मेरे साथ ही ऐसा क्यों?”  जोंटी रोड्स ने एयर इंडिया का मजाक उड़ाते हुए यह भी कहा कि अगले 36 घंटते में उनका दिल्ली से वापस मुंबई जाने का कोई प्लान नहीं है. इसके बजाय वो सीधा केपटाउन में लैंड करना चाहेंगे.

जोंटी रोड्स द्वारा किए गए पोस्ट पर लोग अलग-अलग तरह के कमेन्ट कर रहे हैं. अन्य लोगों ने भी इसी बात को दोहराया कि एयर इंडिया को अपनी सुविधाओं में सुधार लाना चाहिए. एक व्यक्ति ने कहा कि बिजनेस क्लास में भी सीट के टूटे होने का मामला सामने आया है.

जोंटी रोड्स द्वारा खराब अनुभव साझा करने के बाद एयर इंडिया ने भी उनके सोशल मीडिया पर कमेन्ट करते हुए माफी मांगी है. कमेन्ट में लिखा गया, “सर, हमें खेद है कि आपको खराब अनुभव का शिकार बनना पड़ा. हम आपके साथ हुई इस घटना की जांच करेंगे और कोशिश करेंगे कि आपकी समस्या को आंतरिक रूप से साझा किया जाए