अमेठीः तीन दिन से मृत पड़ी गाय, लापरवाह लोग
विधान केसरी समाचार
अमेठी। जनपद के प्रसिद्ध स्वामी पंरम हंस महराज आश्रम टीकरमाफी की बाउंड्री से सट कर एक गाय कई दिनों से मृत पड़ी है। स्वामी जी के समाधि स्थल के नजदीक बाउंड्री वाल के उस पार मृत पड़ी गाय के संडान्ध की बदबू से स्वामी जी के दर्शनार्थ आने वाले भक्तों का बुरा हाल है। लोगों को नाक पर रुमाल रख कर परिसर में आना -जाना पड़ रहा है।मृत गाय के संबंध में आश्रम के लोगों का कहना है कि आश्रम से सट कर एक राजकीय गोशाला संचालित है। जिसमें से गायें गेट खुलने पर बाहर आ जाती है ।उसी में से किसी गाय की मृत्यु हो गयी है।मृत गाय को तीन दिन बीतने के बाद भी हटाया नहीं गया है। जिससे आश्रम में निवास करने वालों के साथ आश्रम में दर्शनाथ आने वाले श्रद्धालुओं को कठिनाईयां उठानी पड़ रही हैं।