संग्रामपुर: सर्प डंस युवती ईलाज से बची जान
विधान केसरी समाचार
संग्रामपुर/अमेठी। थाना संग्रामपुर के टीकरमाफी क्षेत्र के ग्रामसभा चण्डेरिया की 16 वर्षीया युवती चांदनी पुत्री रमेश कोरी को आज बकरी लेकर जंगलों में चराने गई थी कि घासों एक जहरीला सांप युवती चांदनी के पैरों मे काट लिया आनन-फानन में युवती को अमेठी स्वास्थ्य केंद्र पर ले गये जहां उपचार के बाद युवती की हालत में सुधार आया। ग्रामसभा प्रधान तुफैल खां ने बताया कि गांव के दक्षिण दिशा में आंवला की बाग है वहीं कहीं चांदनी पुत्र रमेश कोरी उम्र 16 वर्ष को जहरीला सांप ने काट लिया । युवती को समय से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमेठी ले जाया गया जिससे की तबियत में सुधार हो गया।