सिंहपुर: हजारों कांवरियों का जत्था मां अहोरवा भवानी धाम रेलवे स्टेशन से हुआ रवाना

0

 

विधान केसरी समाचार

सिंहपुर/अमेठी।  क्षेत्र के सिंहपुर ब्लॉक के अंतर्गत के आसपास गांव के से जाने वाले कांवरियों का जत्था मां अहोरवा भवानी धाम रेलवे स्टेशन से रवाना हो हुआ, इस कांवरियों के जत्थे में लगभग दो हजार कांवरियों ने मां अहोरवा भवानी धाम रेलवे स्टेशन से यात्रा प्रारंभ की कांवरियों की मंगलमय यात्रा के लिए उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री राजा मयकेश्वर शरण सिंह ने पहुंचकर मां अहोरवा भवानी माता की दर्शन पूजा, अर्चना, कर कांवरियों की मंगलमय यात्रा की कामना की उसके उपरान्त मां अहोरवा भवानी धाम में कांवरियों को अंग वस्त्र भेंट कर कांवरियों के साथ मां आहोरवा भवानी धाम रेलवे स्टेशन पहुंचकर कांवरियों को हर हर महादेव का जयकारा लगाते हुए रवाना किया,वही यात्रा से पहले युवा भाजपा नेता शिरीष गुप्ता के द्वारा उनके आवास पर बेनीगंज में आयोजित विशाल भंडारे में कांवरियों ने प्रसाद ग्रहण किया कांवरियों को विदा करने के लिए आए हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण करते हुए बम बोल के नारे लगाते हुए कांवरियों की मंगल कामना करते हुए मां अहोरवा भवानी धाम रेलवे स्टेशन तक साथ गए, कांवरियों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर इन्हौना पुलिस चुस्त दुरुस्त नजर आई वहीं मौके पर क्षेत्राधिकारी तिलोई, एसडीएम तिलोई व सिंहपुर ब्लॉक प्रमुख अंकित पासी, तिलोई ब्लॉक प्रमुख कृष्ण कुमार मुन्ना सिंह,दीपू मिश्रा, तेज नारायण,राहुल पाठक, राममिलन बाजपेई, शिरीष गुप्ता,बच्चू लाल यादव, हरिशंकर तिवारी एडवोकेट,व क्षेत्र के सभी समाजसेवी व नेतागंण कांवरियों को विदा करने के लिए मां अहोरवा भवानी धाम रेलवे स्टेशन पर मौजूद रहे ।