अमेठीः स्विफ्ट डिजायर ने बाइक सवार को मारी टक्कर

0

 

विधान केसरी समाचार

अमेठी। पीपरपुर थाना क्षेत्र के दुर्गापुर बाजार में अयोध्या – प्रयागराज राष्ट्रीय मार्ग पर स्विफ्ट डिजायर कार ने मारी बाइक सवार को टक्कर। यूपी 44 जेड 6606 नंबर की स्विफ्ट डिजायर ने बाइक सवार यूपी 36 क्यूं 4914 से जा रहे महेश पाठक उम्र 28 वर्ष को को टक्कर मार दी। मौके पर मौजूद चैधरी पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने पीपरपुर पुलिस और एम्बुलेंस को सूचित किया।  मौके पर पहुंचे पीपरपुर पुलिस के हेड कांस्टेबल विपिन चैधरी ने एम्बुलेंस की मदद से घायल को सुल्तानपुर जिला अस्पताल भेजवाया।  घटना के बाद स्विफ्ट डिजायर मौके से फरार हो गई तो वही हेड कांस्टेबल विपिन चैधरी ने बाइक को कब्जे में ले लिया है।