तिलोई: लापता युवक का तालाब में मिला शव, मचा हड़कंप

0

विधान केसरी समाचार

तिलोई/अमेठी। कोतवाली मोहनगंज अन्तर्गत पूरे दलगंजन मजरे कूरा में चार दिन पहले लापता हुए युवक का शव तालाब में उतारता मिला जानकारी के अनुसार सुबह शौच क्रिया के लिए ग्रामीण गये तो देखा तो जिसकी जानकारी गांव के लोगों सहित ग्राम प्रधान राजू दुबे को दिया गया घटनास्थल पर ग्राम प्रधान पहुंच कर सूचना थाना मोहनगंज पुलिस को दिया सूचना पर मोहनगंज पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। बताते चले कि कोतवाली मोहनगंज क्षेत्र के ग्राम पूरे दलगंजन मजरे कूरा निवासी मुकेश कुमार पासी पुत्र श्रीराम पासी करीब उम्र लगभग 28 वर्ष एक माह पूर्व बाहर प्रदेश से घर लौटा था वह चार दिन पूर्व कही लापता हो गया था जिसको परिवार के लोगो ने इधर उधर काफी खोजबीन किया लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला।

बड़ा भाई राम मनोहर पासी ने समझा की हर बार की तरह इस बार भी बिना बताए प्रदेश चला गया होगा लेकिन रविवार की सुबह गांव के बाहर तालाब में शव मिलने की सूचना पहुंची तो लोगों ने गांव के किनारे तालाब में शव देखा तो राम मनोहर पासी ने उस शव की शिनाख्त अपने भाई मुकेश कुमार के रूप में किया उसने बताया वह मिर्गी का रोगी था वह शौच क्रिया के लिए गया होगा और वही मिर्गी आने के कारण उसी में डूब गया होगा मौत की खबर सुनकर माता धनपति तथा तीन भाई राम मनोहर, रमेश कुमार, राम प्रवेश का रो रो का बुरा हाल है। बड़े भाई ने बताया मुकेश कुमार की शादी नहीं हुई थी। और पिता की मृत्यु सात वर्ष पूर्व में हो गयी थी। मोहनगंज थानाध्यक्ष राकेश सिंह ने बताया की बड़े भाई राम मनोहर पासी की लिखित सूचना मिलने के पश्चात शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के पश्चात उचित कार्यवाही की जायेगी।