उन्नावः शव के शमशान घाट पर कम्पन होता देख मचा हड़कंप,परिजन शव लेकर पहुंचे निजी अस्पताल डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
विधान केसरी समाचार
उन्नाव। जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के पूरन नगर निवासी एक युवक की मौत हो गई थी, जिसके बाद परिजन उसका क्रियाकर्म कराने के लिए शव मिश्रा कॉलोनी स्थित श्मशान घाट लेकर पहुंचे। इस दौरान तैयारियां हो रही थी, शव को जैसे ही चिता पर लिटाया गया, तभी शरीर में कंपन देख वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। परिजन उसे एक निजी अस्पताल ले गये। जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित किया। जिसके बाद उसका अंतिम संस्कार कराया गया। जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के पूरन नगर निवासी छोटू 30 वर्ष की रविवार सुबह मौत हो गई थी। परिजन अंतिम-संस्कार के लिए शव लेकर गंगाघाट मिश्रा कॉलोनी पहुंचे। जहां चिता की तैयारी की जा रही थी। इस बीच अचानक शव में कंपन शुरू हो गया। जिसे देख कर घाट पर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए घाट पर मौजूद लोग और परिजन नगर के निजी अस्पताल पहुंचे।
जहां डॉक्टरों ने शव की जांच की और पुष्टि की कि छोटू की मौत पहले ही हो चुकी थी। हालांकि, शरीर में कंपन का कारण स्पष्ट नहीं हो सका। फिर शव का अंतिम संस्कार मिश्रा कालोनी में संम्पन्न किया गया। घटना से मौजूद लोग अचंभित रह गए। वहीं क्रियाकर्म के दौरान सदर विधायक पंकज गुप्ता भी मौजूद रहे।