पूर्व पाक दिग्गज ने की बाबर आजम और वीरेन्द्र सहवाग की तुलना

0

 

रावलपिंडी में पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है. शान मसूद की अगुवाई वाली पाकिस्तान को पहले टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद पाकिस्तान के बल्लेबाज पर खूब सवाल उठे. पूर्व खिलाड़ियों ने बाबर आजम समेत अन्य बल्लेबाजों को आड़े हाथों लिया. वहीं, बाबर आजम का फ्लॉप शो दूसरे टेस्ट में भी जारी रहा. पूर्व पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 77 गेंदों पर 31 रन बनाकर चलते बने. जबकि दूसरी पारी में 18 गेंदों पर 11 रन बनाकर पवैलियन का रूख कर गए. इस खराब फॉर्म का नुकसान आईसीसी रैंकिंग्स में भी हुआ है. अब बाबर आजम रैंकिंग्स में 9वें नंबर पर फिसल गए हैं.

अब पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ ने बाबर आजम के दिमाग पर बड़ा बयान दिया है. राशिद लतीफ ने कहा कि बाबर आजम का दिमाग शांत नहीं है, वो वीरेन्द्र सहवाग की तरह हैं, जिनकी फॉर्म एक बार चली जाए तो बड़ी मुश्किल से आती है. उन्होंने कहा कि बाबर आजम का फोकस गेम पर नहीं है, वो बाहर की तरफ ध्यान दे रहा है, उसका शॉट सिलेक्शन खराब हो चुका है. टी20 और वनडे फॉर्मेट की वजह से आपने शॉट मारना ज्यादा कर दिया है. साथ ही उन्होंने कहा कि बाबर आजम टेस्ट फॉर्मेट को समझ नहीं पा रहे हैं, उसका दिमाग काम नहीं कर रहा है.

राशिद लतीफ आगे बाबर आजम की खराब तकनीक और फॉर्म पर कहते हैं कि प्रैक्टिस गलत कर रहे हैं. ये सारे लाइड आर्म से प्रैक्टिस करते हैं, इस आर्म में 2 नैनो सेकेंड की देरी होती है. इसके अलावा राशिद लतीफ ने तकनीक का उदाहरण दिया. उन्होंने कहा कि सचिन तेंदुलकर की तकनीक काफी शानदार थी, वो बुरे फॉर्म में जरूर रहते थे, लेकिन जल्द ही बाहर निकल जाते थे. लेकिन वीरेन्द्र सहवाग ऐसा नहीं कर पाते थे. जब वीरेन्द्र सहवाग के खराब फॉर्म का सिलसिला शुरू होता था तो वह लंबा चलता था. बाबर आजम के साथ भी ठीक यही हो रहा है.