बाराबंकी: गाजे बाजे के साथ निकला कन्हैया डोल
विधान केसरी समाचार
जैदपुर/बाराबंकी । श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव जैदपुर थाना क्षेत्र के मौथरी गांव में बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता हैं। इस बार भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर कन्हैया डोल रखा गया और एक सप्ताह बाद आज बड़े ही धूमधाम और घोड़े व गाजे बाजे के साथ गांव के विभिन्न स्थानों से शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान नन्हे मुन्ने बच्चे कृष्ण और बलराम की छवि में बेहद आकर्षण का केंद्र रहे। पूरा गांव भक्ति भाव में विभोर दिखा और जगह जगह पर कन्हैया डोल को रोक कर पूजा पाठ की गई। जिसके पश्चात कन्हैया डोल गांव के बाहर भगता तालाब पर पहुंचे। जहां पर पूतना वध, श्री कृष्ण का गेंद खेलना, कालिया नाग का वध, धोबी से कपड़े मांगना और मतवाले हाथी स्वरूप को पिछड़ना, तथा कंस की सेना से लड़ाई और अन्ततः कंस का वध कार्यक्रम का मंचन किया गया। जिसके बाद मेला प्रांगण मौजूद लोगों ने लीला पुरुषोत्तम भगवान श्री कृष्ण चंद्र की जय जयकार की गई। वही सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस बल मौजूद रहा। वही इस कार्यक्रम में संतोष तिवारी, आशीष तिवारी, अरविंद तिवारी, मनीष तिवारी, दीपचंद्र रावत, परशुराम रावत, बेचनलाल, वीरेंद्र रावत, सहदेव वर्मा, सुभाष वर्मा, संतोष गौड सहित समस्त ग्रामवासी मौजूद रहें।