बाराबंकीः आर्यन ने शुरू किया नवजवानों का सदस्यता अभियान

0

 

विधान केसरी समाचार

बाराबंकी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर छात्रों एवं नवजवानों की सदस्यता अभियान एवं पीडीए जागरूकता अभियान व वृक्षारोपण कार्यक्रम समाजवादी पार्टी बाराबंकी के जिलाध्यक्ष हाफिज अयाज अहमद की अध्यक्षता में व आयोजक समाजवादी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष आशीष सिंह ष्आर्यनष् द्वारा कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारें अयोध्या एवं देवीपाटन मंडल प्रभारी समाजवादी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय अभिषेक यादव जी ने वृक्षारोपण कर कार्यक्रम की शुरुआत की, तथा वृक्षारोपण के इस क्रम में समाजवादी पार्टी बाराबंकी के जिलाध्यक्ष – हाफिज अयाज अहमद, तौकीद खान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष – समाजवादी लोहिया वाहिनी, धर्मवीर पासवान राष्ट्रीय सचिव – समाजवादी लोहिया वाहिनी, जिला महासचिव – सपा, बाराबंकी हिमांशु यादव, जिला कोषाध्यक्ष – सपा, बाराबंकी प्रीतम सिंह वर्मा, जिला उपाध्यक्ष – सपा, बाराबंकी कामता यादव, मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय सचिव दानिश सिद्दीकी एडवोकेट तथा लोहिया वाहिनी के प्रदेश सचिव डॉ सिद्धार्थ यादव ष्सोनूष् ने भी वृक्षारोपण कर कार्यक्रम को सफल बनाया।

उक्त वृक्षारोपण कार्यक्रम में दर्जनों पौधे रोपित किए गए तथा कार्यक्रम में छात्र नौजवान पीडीए जागरूकता अभियान के प्रभारी सपा लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक यादव ने कहा कि भाजपा सरकार की भेदभावपूर्ण और गलत नीतियों से हर वर्ग आक्रोशित है। भाजपा पिछड़ों, दलितों के आरक्षण के साथ लूट कर रही है। भाजपा की नीति पीडीए विरोधी है। सरकार नौजवानों, किसानों, कर्मचारियों का शोषण कर रही है। आगे अभिषेक यादव ने कहा कि माननीय हाईकोर्ट के फैसले के बाद भाजपा 69000 शिक्षक भर्ती के पीडीए अभ्यर्थियों को उनका हक और अधिकार नहीं दे रही है। शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों को लेकर भाजपा की नीयत साफ नहीं है। अपने हक और आरक्षण को बचाने के लिए शिक्षक अभ्यर्थी लम्बे समय से लगातार संघर्ष कर रहे है।

उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप रिंकू विश्वकर्मा, आकाश यादव, सनी यादव, आनंद, सालोक, अजीत, विकास यादव, हरिनाथ, मनीष, अहिल खान आदि लोग मौजूद रहे।