प्रतापगढः मिलेट्स के प्रति लोगो जागरूक करने हेतु विकास खण्ड मंगरौरा, पट्टी, आसपुर देवसरा एवं बाबा बेलखरनाथधाम में अध्यापकों को दिया गया प्रशिक्षण

0

 

विधान केसरी समाचार

प्रतापगढ़। उ0प्र0 शासन एवं मुख्य विकास अधिकारी प्रतापगढ़ के निर्देश के क्रम में श्री अन्न (मिलेट्स) के उपभोग के प्रति लोगो को जागरूक करने के उद्देश्य से जनपद के अध्यापको को स्कूल कैरीकुलम कार्यक्रम के अन्तर्गत विकान्त खण्ड स्तर पर स्थित बी०आर०सी० केन्द्र पर दिनांक 02.09.2024 से 06.09.2024 तक की अवधि में प्रशिक्षण आयोजित कराकर उनके माध्यम से स्कूल के छात्र एवं छात्राओं के माध्यम से उनके अभिभावको को मिलेट्स के उपभोग हेतु जागरूक किया जाएगा।

इस कार्यक्रम के तहत द्वितीय दिवस में विकास खण्ड मंगरौरा, पट्टी, आसपुरदेवसरा एवं बाबा बेलखरनाथधाम में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें संबधित विकास खण्ड के 50-50 अध्यापको द्वारा पतिभाग कर प्रशिक्षण प्राप्त किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम संबंधित विकास खण्ड के खण्ड शिक्षाधिकारी एवं वीर विक्रम सिंह अपर जिला कृषि रक्षा अधिकारी, शैलेन्द्र कुमार त्रिपाठी वरि० प्रावि० तहा० ग्रुप-ए, सुनील कुमार सिंह तकनीकी सलाहकार, डा० महेन्द्र सिंह, धनन्जय सिंह, मुकेश सिंह, फूलचन्द, सुरेश कुमार सिंह तथा संबंधित विकास खण्ड के बीज भण्डार प्रभारी द्वारा प्रतिभाग कर मिलेट्स फसलो एवं उनके उत्पादो तथ उनके उपयोग से होने वाले लाभ के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गयी तथा अध्यापको से अनुरोध किया गया कि मिलेट्स फसलो एवं उत्पादों से संबंधित जानकारी प्राप्त कर स्वयं अपनाने के साथ अपने विद्यालय के बच्चो एवं अभिभावके के अतिरिक्त क्षेत्र के अधिक से अधिक कृषको को मिलेट्स के प्रति जागरूक एवं प्रेरित करे। प्रशिक्षण में उपस्थित महिला अध्यापको द्वारा भी मिलेट्स से निर्मित होने वाले खाद्य सामग्री तथा उनके लाभ के बारे में बताया गया। कल दिनांक 04.09.2024 को विकास खण्ड शिवगढ़. गौरा, लक्ष्मणपुर, बिहार एवं लालगंज के बी ०आर०सी० केन्द्र पर उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।