अमेठीः दबंग कर रहे हैं निर्माण, नही हो रही कार्यवाही

0

विधान केसरी समाचार 

अमेठी। थाना संग्रामपुर के चैकी टीकर माफी क्षेत्र रानीपुर करनाईपुर निवासी किरन सिंह पत्नी धीरेंद्र सिंह द्वारा अपर जिलाधिकारी अमेठी को लिखित शिकायत की गांव के दबंग बादल सिंह पुत्र मन्ना सिंह ने जबरन हमारे खाते की जमीन पर निर्माण कार्य कर रहे हैं। जिसपर अपर जिलाधिकारी अमेठी सम्बंधित अधिकारियों को मार्क करके पीड़ित को वापस लौटा दिया।किरन सिंह ने बताया कि इस मामले को लेकर हमने सबसे पहले थाना संग्रामपुर के टीकरमाफी चैकी पर लिखित शिकायत की लेकिन दबंग पर कोई असर नहीं पड़ा ।इसके बाद अमेठी तहसील में न्याय की गुहार लगाई फिर भी नहीं हुई कोई सुनवाई।इसके बाद आज हमलोग थोड़ी सी आशा लेकर अमेठी अपर जिलाधिकारी को लिखित शिकायत दी जिसपर उन्होंने मार्क कर भेज दिया। उन्होंने बताया की थाने में जाओ तो स्थगन आदेश लाओ कह कर भगा देते हैं वहीं वह बेहिचक निर्माण कर लें रहा है।चैकी प्रभारी इन्द्रेश कुमार ने बताया राजस्व विभाग द्वारा जानकारी दी गई कि यह जमीन बादल की है जिससे हम रोकवाने में असमर्थ हैं।राजस्व लेखपाल से जानकारी लेना चाहा तो वह फोन नहीं उठाया।यही कारण है कि अमेठी तहसील की जनता परेशान हैं।