अमेठीः धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस
विधान केसरी समाचार
अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के सभी प्राथमिक माध्यमिक उच्च प्राथमिक के साथ इंटरमीडिएट कॉलेज में शिक्षक दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। प्राथमिक विद्यालय भावसिंहपुर में बच्चों ने अपने गुरुजनों को उपहार देकर आशीर्वाद लिया इसके बाद इंटर कॉलेज कार्यक्रम धाम में सभी बच्चों ने अपने गुरुजनों के सम्मान के लिए मिष्ठान पकवान के साथ-साथ उपहार देकर अपने गुरुजनों का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य आरपी सिंह ने शिक्षामित्र व पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर सरली राधाकृष्णन के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर उनके जीवन परिचय पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर विद्यालय में बच्चों ने गीत संगीत भाषण आज के माध्यम से प्रथम उपराष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन उनके जीवन के बारे में बताया ।
ईश्वर सर पर प्रधानाचार्य कि आज शिक्षक दिवस विद्यालय में भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की छायाचित्र पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम की शुरुआत की गई उसके बाद बच्चों द्वारा अपने-अपने गुरुजनों के लिए उपहार पकवान देकर गुर्जरों से आशीर्वाद लिया और गुरु शिष्य के संबंधों पर विस्तार से जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व अध्यापक राम प्यारे उपाध्याय ने सर्व पल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति डॉक्टर राधाकृष्णन के जन्म दिवस को टीचर डे के रूप में सन 1962 से मना रहे हैं इसका कार्यक्रम उद्देश्य बच्चों के भविष्य को अंधेरे से उजाला लाने वाले गुरुजनों का सम्मान कर उनकी बातों को जीवन भर निर्वाह करने का प्रण लेने वाला दिन होता है। हमें अपने गुरुजनों का हमेशा सम्मान करना चाहिए यही शिक्षक दिवस का उद्देश्य है। इस कार्यक्रम को क्षेत्र के श्री भीमसेन इंटर कॉलेज बड़गांव में भी बड़े धूमधाम से मनाया गया। प्राथमिक विद्यालय भावसिंहपुर कनू, बेलखरी, तिवारी पुर, इंटौरी, भैरों पुर, धौरहरा, भावलपुर, मड़ौली सहित लगभग सभी विद्यालयों में यह कार्यक्रम किया गया।