अमेठीः ग्रामीण ने गौशाला की मांग

0

विधान केसरी समाचार

अमेठी। शनिवार को जिला पंचायत राज अधिकारी अमेठी मनोज त्यागी से क्षेत्र के सहजीपुर ग्राम सभा निवासी चंदन पांडे पुत्र रमाशंकर पांडे ने लिखित शिकायत पत्र देकर अवगत कराया की विगत दिनों सरकार की चलाई जा रही महत्वपूर्ण योजना अस्थाई गौशाला का निर्माण हमारे ग्राम सभा में होना था जिसमें जमीन भी आवंटित हो चुकी है लेकिन यहां पर तैनात ग्राम सचिव व प्रधान की हीला हवाली के कारण अभी तक गौशाला का निर्माण नहीं हो पाया। उन्होंने बताया की गांव मे गौशाला की बहुत आवश्यकता है।गांव क्षेत्र में अमेठी प्रतापगढ़ हाईवे मार्ग बना हुआ है इस पर प्रतिदिन घटनाएं आवारा पशु को लेकर होती रहती हैं। यदि गांव में गौशाला बन जाता है तो आए दिन होने वाली घटनाओं से भी बचा जा सकता है और किसानो को भी आवारा पशुओं से राहत मिल सकती है। डीपीआरओ प्रार्थना पत्र को संज्ञान में लेते हुए सहायक विकास अधिकारी संग्रामपुर को आदेशित किया की जांच करके जल्द गौशाला का निर्माण कराए।