शुकुलबाजार: पुरुषों व महिलाओं द्वारा निकाली गई भव्य कलश शोभायात्रा

0

 

विधान केसरी समाचार

शुकुलबाजार/अमेठी। क्षेत्र के  गुड़ाही कटरा  हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी  गणेश चतुर्थी के अवसर पर पुरुषों के साथ महिलाओं द्वारा भी भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा रीक्ष घाट  गोमती नदी के तट से जल भरकर कटरा चैराहे से महावीरन हनुमान  मंदिर होते गुडाही कटरा पहुंची। गणेश महोत्सव को लेकर गुडाही कटरा परिसर में भगवान गणेश की भव्य प्रतिमा स्थापित की गई है। तीन दिवसीय पूजनोत्सव के साथ भव्य पूजा अर्चना का कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान विभिन्न संगठनों द्वारा जगह जगह शीतल जल  की व्यवस्था की गई थी। मंदिर परिसर में पूजा अर्चना को लेकर भक्तों की भीड़ जुटी रही। इस दौरान भक्तों का उत्साह चरम पड़ रहा। कार्यक्रम को सफल बनाने में बबलू गुप्ता, विवेक गुप्ता ,डब्लू गुप्ता, जितेंद्र सिंह, रिंकू गुप्ता, बद्री तिवारी, सर्वेश गुप्ता राम जी गुप्ता प्रशांत ,लाल जी, सौरभ ,प्रदीप ,शुभम कशौधन, सहित सभी कार्यकर्ता सक्रिय रहे।