पीलीभीतः गोस्वामीज मॉम्स प्राइड स्कूल ने किया छात्रों की सुरक्षा के लिए महिला कमेटी का गठन

0

विधान केसरी समाचार

पीलीभीत। आज गोस्वामी मॉम्स प्राइड स्कूल में गार्जियंस ग्रेस कमेटी की पहली गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस समिति की अध्यक्ष डॉक्टर सोनिया गोस्वामी , विशेष सदस्य पीलीभीत की डीएसपी उपासना पांडे, सदस्य अस्मिता अग्रवाल व आशा सिंह,सचिव विष्णु प्रिया , प्रधानयाचार्य नीलोफर अंसारी व अभिभावक प्रतिनिधि बिन्नी सिंह देशवार ने कक्षा 9 व 10 की छात्राओं के संग पहले गोष्ठी का शुभारंभ किया।

इस गोष्ठी की पहल करते हुए स्कूल के प्रबंधक निशांत गोस्वामी ने बताया कि महिला सुरक्षा आज की सामाजिक समस्या है जिसे हल करने के लिए हमें सामाजिक संज्ञान बढ़ाना चाहिए।और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए।

इस पहल के अन्तर्गत हमने बालिकाओं को कैसे सुरक्षित रहना चाहिए उसके बारे में अवगत कराया गया तथा उनको आने वाली कठिनाईयों का पहले से ही तरीका बताया की कैसे हम आने वाली दिक्कतों का सामना भविष्य में कर सकते हैं।
इसी के साथ समिति के सभी सदस्य ने तथा कक्षा नवमी व दशमी की बालिकाओं ने अपने विचारों का आदान प्रदान किया।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत पीलीभीत की डीएसपी उपासना पांडे मैम ने बताया कि जब बच्चे अपनी ट्यूशंस के लिए घर के बाहर जाते हैं तब वह अपनी लाइव लोकेशन को अपने परिजन के साथ साझा कर सकते हैं तथा हमे कभी भी किसी भी स्थिति में हार नहीं माननी चाहिए।

इसके साथ में डीएसपी मैं ने यह भी बताया कि जब बालिकाएं अपने घर से बाहर ट्यूशन के लिए जाती है तो उन्हें ऐसे रास्ते का प्रयोग करना चाहिए जिस रास्ते में लोगों का आना-जाना चहल-पहल रहती हो जिससे वह कभी भी किसी भी मुसीबत में लोगों से सहायता ले सकती हैं। स्मिता अग्रवाल ने बच्चों को मार्गदर्शन देते हुए बताया कि घर में होने वाली घरेलू हिंसा तथा किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ तथा महिला हेल्पलाइन नंबर के बारे में बच्चों को जानकारी प्रदान की।
हमें सारी कक्षाओं में महिला हेल्पलाइन नंबर के बारे में बालिकाओं को जानकारी देनी चाहिए तथा उसके बारे में बालिकाओं को अवगत कराना चाहिए।

इसी के साथ आशा सिंह ने यह बताया कि अगर रास्ते में जाते हुए हमको कोई भी आपत्तिजनक दृश्य दिखाई देता है तो हमें उसके खिलाफ आवाज उठानी चाहिए तथा हमें अपने परिजनों को उसके विषय में बताना चाहिए तथा उसके खिलाफ उचित कार्रवाई करनी चाहिए जिससे भविष्य में ऐसे आपत्तिजनक चीजों का सामना न करना पड़े।
हमारे विद्यालय के प्रधानाचार्य नीलोफर अंसारी ने बच्चों को बताया कि कभी ऐसी परिस्थितियों भी आ सकती हैं इसके खिलाफ हम आवाज नहीं उठा सकते ऐसी स्थिति में हमें अपने परिजनों को उसके विषय में बताना चाहिए तथा उसके खिलाफ उचित कार्रवाई करनी चाहिए।

विद्यालय की संचारिका डॉक्टर सोनिया गोस्वामी समिति के सभी सदस्यों को धन्यवाद कहा तथा स्कूल के प्रबंधक निशांत गोस्वामी जी ने सभी को विशेष धन्यवाद देते हुए सभी सदस्यों को सम्मानित किया तथा इस समिति की अगली गोष्ठी के लिए अवगत कराया।