जबरजस्ती शादी करने को लेकर विपक्षी महिला व उसके घरवालो द्वारा बनाया जा रहा है दबाव।
सोनभद्र ब्यूरो: रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के कस्बा का है मामला बृजेश कुमार निवासी वार्ड नं0-06 कस्बा राबर्ट्सगंज, प्रार्थी पेशे से वेल्डर है तथा बेल्डिंग इत्यादि कार्यों से अपना व अपने परिवार की आजिविका चलाता है। प्रार्थी के रिश्ते में एक लड़की आई निवासी अखाड़ा मोहाल कस्बा राबर्ट्सगंज, जो की प्रार्थी की असल में मौसी की लड़की है, मौसी की लड़की प्रार्थी से शादी करने के फिराक में पड़ी हैं। प्रार्थी एवं उसके घर वाले सामाजिक दायरे को देखते हुए शादी करने से मना कर दिए तो उक्त लड़की व उसके माता-पिता व अन्य परिजन प्रार्थी एवं उसके परिवार पर नाजायज दबाव तथा फर्जी मुकदमा में फसाने की धमकी देने लगे तथा ये सिलसिला पिछले एक माह से चल रहा है, किन्तु उक्त लड़की व उसके परिवार वाले गाली-गलौज व आमादा फसाद करने पर उतारू हो जाते हैं। प्रार्थी काम धाम के सिलसिले में बैगलोर था, जबकि लड़की द्वारा शारिरीक संबंध तक बनाने की बात कर रही है जो झूठी अफवाह फैलायी जा रही। इंस्टाग्राम पर हमारे पूरे परिवार को बदनाम कर रही है।
पुलिस द्वारा एकतरफा कार्यवाही करने को लेकर हम आहट है आज सोमवार को आत्मदाह करने जा रहे थे तब से पुलिस पहुच पकड़ ली।
युवक ने यह भी आरोप लगाया कि चौकी कस्बा पर लवकुश सिपाही नाम का व्यक्ति है उसके द्वारा लगातार परेसान टार्चर किया जाता है और पैसा भी लिया गया था। थाना रॉबर्ट्सगंज 376/24के तहत मुकदमा दर्ज किया हैं।