अमेठीः आपके लिये गुड न्यूजः एम्स के विशेषज्ञ सर्जन अमित गुप्ता मरीजो का करेगें उपचार

0

विधान केसरी समाचार

अमेठी। मुंशीगंज स्थित संजय गांधी अस्पताल प्रशासन द्वारा लगातार अमेठी जिले के साथ ही आसपास के जनपदों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने की कवायद कर रहा है। अस्पताल प्रबंधन ने जहां कैंसर और हृदय रोग यूनिट शुरू कराया है। वहीं विशेषज्ञ चिकित्सकों की भी तैनाती की जा रही है। ऐसे में जिले के साथ ही आसपास के जनपदों के मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेगी। अमेठी की जनता के विश्वास और भरोसे को बरकरार रखने के लिए अस्पताल प्रबंधन प्रयत्नशील है। ट्रस्ट अध्यक्ष सोनिया गांधी राहुल गांधी सहित अन्य ट्रस्टी अमेठी की जनता के हित को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के सपनों को सरकार करने में जुटा है।

संजय गांधी अस्पताल मे मिलेगी बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं

अस्पताल प्रबंधन की ओर से नई उपलब्धि जनता के लिए दी गई है। दिल्ली एम्स के जाने-माने सर्जन डॉ अमित गुप्ता को अपने प्रयास से संजय गांधी अस्पताल में लाया है। इनकी तैनाती से सर्जरी के मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। संजय गांधी अस्पताल में स्वास्थ्य सेवा के लिए नियमित सेवाओं में विस्तार किया जा है। हाल ही में ह्रदय रोग व कैंसर के साथ ही कई सेवाओं को अस्पताल प्रशासन द्वारा दिया जा रहा है। इसी के तहत डाक्टर अमित गुप्ता पूर्व में एम्स में सेवाएं दे चुके हैं। डाक्टर गुप्ता जटिल सर्जरी, पित्त की थैली, हार्निया, हाइड्रोसील, अपेंडिक्स व आस्टाक्शन के साथ ही परम्परागत आपरेशन के विशेषज्ञ के रूप में पहचान बनाएं हुए हैं। गौरतलब हो कि सांसद किशोरी लाल शर्मा ने अमेठी सहित आसपास के जिले के लोगों को सहुलियत देने के लिए 31 अगस्त को कैंसर यूनिट का शुभारंभ किया। जिसमें बीते दो सितंबर से ओपीडी चल रही है। करीब 20 से 25 कैंसर मरीज ओपीडी में पहुंचकर अपना चेकअप एवं इलाज करा रहे हैं।