Sonebhadra News : नवागत एसपी ने की पत्रकार वार्ता, कहा लोगो को न्याय दिलाना और निष्पक्ष कार्यवाही करना होगी प्राथमिकता।

0

एसपी ने कहा कोई समस्या रहे तो पत्रकार हमे सूचना दे सकते है।

दिनेश पाण्डेय(ब्यूरो): पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के तबादले और सोनभद्र जिले के नये पुलिस कप्तान का चार्ज संभालने के बाद पहली बार मीडियाकर्मियों से रूबरू हुए,चुर्क सभागार में आयोजित प्रेस कांन्फ्रेंस के दौरान उन्होने बताया कि जिले वासियां को न्याय दिलाना और निष्पक्ष कार्यवाही करना ही उनकी प्राथमिकता होगी, और जीरो टॉलरेंस के नीतियों पर चलना मेरी प्राथमिकता हैं। समस्याओं का जनसुनवाई कर शत प्रतिशत निपटारा करना होगा। वही महकमें में अनुशासन व जनता से व्यवहार सुधार की बात पर जोर देने की बात कहीं एवं जिले की स्थिति को जाना। शासन से एसपी डॉ यशवीर सिंह का स्थानांतरण होने के बाद मूल रूप से राजस्थान के टोंक निवासी पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा को जिले में भेजा गया है। शुक्रवार को नवागत एसपी ने कार्यभार संभाला। एसपी ने बताया कि 2015 बैच के आईपीएस अफसर मैरीन इंजिनियरिंग डिग्रीधारक है। वही इससे पहले वे सहारनपुर में एसपी ग्रामीण, फर्रुखाबाद और फतेहगढ़ में बतौर एसपी तैनात रहे है। एसपी के रूप में उन्हें वर्ष 2020 में फर्रुखाबाद में पहली तैनाती मिली थी। वही 23 जून 2023 को उन्हें शाहजहांपुर एसपी के रूप में तैनात किया गया था।