अमेठीः पैरामेडिकल टीम पर हुई कार्रवाई, रोका गया एक दिन का वेतन
विधान केसरी समाचार
अमेठी। रविवार को शानदार स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर प्रभारी डॉक्टर संतोष सिंह ने मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले के तहत तैनात पैरामेडिकल टीम के कुछ स्वास्थ्य कर्मियों का लापरवाही के चलते एक दिन का वेतन रोका। पूरा मामला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चण्डेरिया में प्रत्येक रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया जाता है जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर में पैरामेडिकल टीम गठित की गई है आज इस टीम में डॉक्टर आरिफ इकबाल , फार्मासिस्ट अरुण कुमार मिश्रा ए0एन0एम0 कविता , ऊषा देवी,आशा संगिनी कमलेश सिंह आशा अनारकली, आशा देवी, स्टाफ नर्स चंदन सिंह ,आर बी एस के टीम के चिकित्सक व पैरामेडिकल डॉ बलराम चैरसिया को तैनात रहना था लेकिन मौके पर स्टाफ नर्स चंदन सिंह द्वारा मरीज देखा जा रहा था।दो आंगनबाड़ी द्वारा 250 ग्राम तोरी ,50 ग्राम के हिसाब से अरहर की दाल,उरद की दाल मंसूर की दाल का स्टाल लगाया था।जबकि इस माह पोषण माह चलाया जा रहा है।इसकी जानकारी मिलते ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर प्रभारी डॉ संतोष सिंह ने सभी स्वास्थ्य मेले में अनुपस्थित डॉ आरिफ इकबाल,एनम कविता,व एनम ऊषा देवी और चिकित्सक बलराम चैरसिया पर एक दिन का वेतन रोकते हुए कड़ी चेतावनी देते हुए अपने पत्र में लिखा की सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में महत्वपूर्ण योजना में एक है इस कार्यक्रम में अनुपस्थित पैरामेडिकल टीम के स्वास्थ्य कर्मियों का एक दिन का वेतन रोका गया साथ ही सोमवार 23 सितंबर 2024 को स्पष्टीकरण देने के लिए आदेशित किया गया।