प्रतापगढः सीडीपीओ एवं प्रभारी चिकित्साधिकारी अपने अपने कार्यो एवं दायित्वों का शत् प्रतिशत निर्वहन करें – जिलाधिकारी

0

विधान केसरी समाचार

प्रतापगढ़। जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय के सभागार में जनपद स्तरीय कन्वर्जेन्सध्पोषण समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में आपूर्ति पोषाहार, बच्चे के पोषण स्तर में सुधार, एनआरसी प्रगति विवरण, वीएचएसएनडी, खाद्यान्न वितरण सम्बन्धी सूचना, आंगनबाड़ी केन्द्र निर्माण आदि के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की गयी। जिलाधिकारी ने बाल विकास परियोजना अधिकारियों व अन्य सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों के अन्तर्गत संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों पर जाये और निरन्तर मानीटरिंग करके सरकार द्वारा प्रदत्त सभी सुविधायें बच्चों एवं महिलाओं को उपलब्ध करायें। उन्होने समस्त सीडीपीओ को निर्देशित किया कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अन्तर्गत घर-घर जाकर भ्रमण कर संचारी रोग अभियान के कार्यो में सुधार लायें अन्यथा की स्थिति में सीडीपीओ के विरूद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी।

आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पोषण अभियान के तहत कराये जा रहे कार्यो को बेहतर ढंग से कराये, कार्यो में शिथिलता बरती जायेगी तो उनकी जिम्मेदारी तय करते हुये उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। बैठक में रिपोर्ट के आधार पर पाया गया कि सैम और मैम के बच्चे जो चिन्हित किये गये उसकी स्थिति ठीक नही है जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताते हुये शत प्रतिशत कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि बच्चों का चिन्हांकन कर लंबाई, वजन, स्वास्थ्य परीक्षण आदि सही से होना चाहिए। एनआरसी में सैम बच्चों को भर्ती कराया जाये एवं उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखा जाये।

समस्त प्रभारी चिकित्साधिकारियों एवं सीडीपीओ को निर्देशित किया कि आपस में समन्वय बनाकर ई-कवच पोर्टल पर सैम बच्चों का डाटा ठीक ढंग से फीड किया जाये, आंकड़ों में भिन्नता नही रहनी चाहिये और ब्लाक स्तर पर बैठक करायी जाये जो भी समस्यायें आ रही है उनको दूर कराया जाये जिससे बच्चे के स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी सही से मिल सके। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि आंगनबाड़ी केन्द्रों पर राशन की उपलब्धता समय पर नही होती है जिससे समस्यायें उत्पन्न होती है जिस पर जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया गया कि राशन की उपलब्धता समय से करायी जाये। मुख्य विकास अधिकारी डा0 दिव्या मिश्रा ने जिला विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि समस्त बीडीओ को अपने स्तर से निर्देशित करें कि अपने-अपने ब्लाक के अन्तर्गत बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की योजनाओं के प्रगति की जानकारी लें। बैठक के दौरान पोषण समिति की बैठक में स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी अनुपस्थित पाये गये जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जताते हुये को निर्देशित किया है कि नोडल अधिकारी से स्पष्टीकरण प्राप्त करें।

उन्होने निर्देश दिये कि पोषण टै्रकर पोर्टल पर सभी बच्चों का डाटा ससमय फीड करायें, इस कार्य में किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिये। बैठक में जिलाधिकारी ने बाल विकास परियोजना अधिकारियों एवं प्रभारी चिकित्साधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि सभी अपने अपने कार्यो एवं दायित्वों का शत् प्रतिशत निर्वहन करें, कार्यो में ढिलाई कदापि न बरती जाये अन्यथा की स्थिति में सम्बन्धित के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डा0 दिव्या मिश्रा, अपर जिलाधिकारी (वि0ध्रा0) त्रिभुवन विश्वकर्मा, जिला विकास अधिकारी कृष्ण कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी ज्योति शाक्य, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी प्रियंका सोनी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, प्रभारी चिकित्साधिकारी व अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।