सैफनीः अंतिम चरणों में पहुंचा भूड़ा मेला, जल्द होगा समापन- मेला प्रबन्धक
विधान केसरी समाचार
सैफनी। नगर का लगने वाला भूड़ा मेला अब अंतिम चरणों मे पहुंच चुका है। मेला प्रबन्धक चैधरी महकसिंह ने बताया कि वरिष्ठ अतिथियों द्वारा कुछ ही दिनों में मेले का समापन किया जाएगा। सैफनी नगर के भूड़ा आश्रम स्थित परिसर में लगने वाले दस दिवसीय वाले मेले में बुधवार व गुरुवार को भी काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने भूड़ामणि पर प्रसाद चढ़ाकर मनौतियां मांगी।जिसके बाद श्रद्धालुओं ने मेले का जमकर लुफ्त उठाया।दस दिवसीय भूड़ा मेला अब अन्तिम दिनों में पहुंच चुका है।जिसके बाद अब दंगल के शौकीन दंगल में पहुंचकर खूब बढ़चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।
गुरूवार की दोपहर दंगल का मैदान भी खचाखच भरा हुआ दिखाई दिया।साथ ही दंगल के प्रेमियों ने दंगल का जमकर लुफ्त उठाया।इस मौके पर महिलाओं ने श्रृंगार के सामान की खरीदारी की।तो वहीं छोटे बच्चों ने भी झूलों, खेल, तमाशों का लुफ्त उठाया।और खेल खिलौनों,मिठाइयों की भी जमकर खरीदारी की।वहीं दूसरी ओर विराट दंगल में भी आगरा,हरियाणा, महाराष्ट्र,आजमगढ़,जौनपुर,गोरखपुर, बांदा, मेरठ, सहारनपुर, अलीगढ़, दिल्ली,जम्मू,रामपुर, मुरादाबाद, हरिद्वार, पानीपत, अम्बाला, अमेठी, प्रतापगढ़ आदि शहरों से आये बड़े बड़े पहलवानों ने अपने दावपेंच आजमाए।