बीकेटी: थाना समाधान दिवस पर इटौंजा पुलिस ने सुनी फरियादियों की फरियाद

0

विधान केसरी समाचार

बीकेटी/लखनऊ। लखनऊ कमिश्नरेट के इटौंजा थाना परिसर में थाना समाधान दिवस का आयोजन थाना अध्यक्ष मार्कंडण्य यादव की अध्यक्षता में किया गया। बता दें कि इस थाना समाधान दिवस में पुलिस को मात्र तीन तीन शिकायती पत्र प्राप्त हुए, जिसमें से दो पुलिस से संबंधित एक राजस्व संबंधित शिकायत हुई। वहीं महिगवां थाना परिसर में थाना प्रभारी शिवमंगल सिंह ने फरियादियों की फरियाद सुनी एक शिकायत का मौके पर निस्तारण कर दिया। वहीं सैरपुर थाना परिसर में थाना प्रभारी जितेन्द्र कुमार गुप्ता ने थाना समाधान दिवस पर थाने पर आये आम जनता एवं फरियादियों की शिकायतों कों सुना इस दौरान दो शिकायती पत्र पुलिस को मिले, दोनों शिकायतें राजस्व संबंधित हुई। बीकेटी थाना परिसर में भी थाना समाधान दिवस संपन्न हुआ, जिसमें थाना प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह ने फरियादियों की फरियाद सुनी। इस दौरान कानूनगों, लेखपाल सहित फरियादी मौजूद रहें।