संग्रामपुर: बरसात में गिरे दर्जनो घर, हुए लोग बेघर

0


विधान केसरी समाचार

संग्रामपुर/अमेठी। थाना संग्रामपुर क्षेत्र में दर्जनों घर इस बरसात में गिर गए उसे घर में रहने वाले परिवार बेघर हो गए हैं। संग्रामपुर क्षेत्र के सहजीपुर रेलवे लाइन किनारे आधा दर्जन घरों में अभी भी पानी भरा हुआ है। घर स्वामिनी शिव कुमारी ने बताया कि हमें दूसरे के घर में जाकर खाना बनाना पड़ रहा है, ददन गुप्ता पुत्र काशी निवासी पूरे खौसी मजरे बदलापुर, हरिकेश द्विवेदी पुत्र रामफेर निवासी बनवीरपुर, राजेश कुमार वर्मा पुत्र नन्हे निवासी राजापुर कोहरा सहित दर्जनों घर इस बरसात में गिर गए।वही संतोष सिंह निवासी कनू टिकरन मजरे भौसिंहपुर का तीन दिन से पानी में पड़ा है उपजिलाधिकारी अमेठी द्वारा लगातार अश्वासन दिया जा रहा था लेकिन आज दोपहर राजस्व निरीक्षक संग्रामपुर मौके पर पहुंच कर पानी निकालने के लिए जगह ढूंढ रहे थे।