प्रयागराजः नागरिक सुरक्षा कोर ने विद्यालय में एन सी सी कैडेट को सुरक्षा के विषय में जानकारी प्रदान की
विधान केसरी समाचार
प्रयागराज। नागरिक सुरक्षा कोर प्रयागराज के तत्वाधान मे सायं काल एन सी सी , 17 यू पी बटालियन के वार्षिक शिविर में आई. के. एम इंटर कॉलेज , आनापुर,प्रांगण में नीरज मिश्रा उप नियंत्रक, नागरिक सुरक्षा, प्रयागराज द्वारा लगभग 500 कैडेट्स को सिविल डिफेंस तथा आपदा प्रबंधन विषयक उपायों के बारे में जानकारी प्रदान की गई तत्पश्चात फर्स्ट रिस्पांडर की भूमिका एवं स्थानीय नागरिक द्वारा किसी भी आपदा के समय की जाने वाली कार्यवाही के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया,
अग्निशमन के उपाय, आग के प्रकार तथा आग बुझाने के तरीकों के बारे में सैद्धांतिक जानकारी देते हुए बचाव के आपातकालीन विधियों जैसे फायरमैंस लिफ्ट,टू हैंड शीट, थ्री हैंड शीट , फोर हैंड शीट, फोर एंड आफ्ट मेथड का व्यावहारिक प्रदर्शन कराया गया जिसके माध्यम से किसी भी घायल व्यक्ति को सुरक्षित स्थान तक पहुंचा जा सकता है उक्त महत्वपूर्ण जानकारी को श्री राकेश कुमार तिवारी सहायक उप नियंत्रक द्वारा प्रदान किया गया।
अंत में कमांडिंग ऑफिसर , 17 यू पी बटालियन कर्नल एस के सिंह द्वारा उपरोक्त प्रशिक्षण आयोजित करने के लिए विभाग को धन्यवाद व्यक्त करते हुए स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया, प्रशिक्षण कार्यक्रम में लगभग 500 कैडेट्स एवं बड़ी संख्या में एन .सी. सी के अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।