शाहबाद: महा सफाई अभियान के अंतर्गत चलाया सफाई अभियान

0

विधान केसरी समाचार

शाहबाद/रामपुर। रविवार को नगर पंचायत शाहबाद जनपद रामपुर द्वारा स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा – 2024 (155 घंटे महा सफाई अभियान) के अंतर्गत नगर पंचायत के प्रांगण मे स्थित वेस्ट टू वंडर पार्क की साफ-सफाई कराई गयी एवं मुजीब मियां प्रभारी स्वच्छ भारत मिशन द्वारा कर्मचारियों एवं वार्डवासियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई इस अवसर पर लिपिक नावेद मियां , रेहान अली ऑपरेटर एवं प्रमोद सफाई नायक राजू सफाई नायक एवं अन्य कर्मचारी व वार्ड वासी उपस्थित रहे।