मिर्जापुरः एफपीओ के एजीएम में धान की सीधी बुआई पर दिया जोर

0

विधान केसरी समाचार

राजगढ़/मिर्जापुर। एफपीओ की वार्षिक आम किसान सभा की बैठक सोमवार के दोपहर में नदिहार में आयोजित की गई। डीडीएम नाबार्ड शाश्वत सिंह ने किसानों को खाद,ब्याज,कीटनाशक दवाएं सस्ते डर पर दिलाने का बारिश दिलाया। जिसमे विशेषज्ञों, कृषि अधिकारियों द्वारा तीन सौ किसानों को विस्तृत जानकारी दी गई। बता दे की मिर्जापुर जनपद की दूसरी (एफपीओ) विंध्य किसान प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड राजगढ़ में बनी है। जिसके द्वारा किसानों के उत्पादन,बिक्री,उचित मूल्य के संबंध में राष्ट्रीय बीज निगम लिमिटेड वाराणसी के क्षेत्रीय प्रबंधक पीके मिश्रा ने किसानों को बताया कि राष्ट्रीय बीज निगम से बीज को खरीद कर उसका ज्यादा मुनाफा प्राप्त करें।

उन्होंने बताया कि एनएससी से सस्ते दर पर धान,गेहूं, सरसों,प्याज,मोर्चा,टमाटर का बीज प्राप्त कर अच्छी उपज लेकर बीज राष्ट्रीय बीज निगम को बेचकर फायदा उठाए। यह सारी प्रक्रिया एफपीओ के माध्यम से ही होगा। बायर कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक हरिओम यादव ने धान की फसल की सीधी बुआई करके अधिक लागत से बचते हुए 18 से 20 कुंतल उत्पादन कर मुनाफा कमाने पर बल दिया। एफपीओ राजगढ़ के अधिकारी अभिषेक गुप्ता ने किसानों अपील किया कि अभी केवल तीन सौ किसान अभी तक इस संस्था से जुड़कर खाद,बीज,दवा के संबंध में जानकारी दी।

किसान राधेश्याम सिंह क्षेत्र में ड्रैगन फूड,स्ट्रॉबेरी, केला,टमाटर की खेती आधुनिक तनिक से करके लाखो रूपए अर्जित करे। साथ ही इसी जमीन जो पथरीली हो जिसपर धान,गेहूं की पैदावार न होती हो। उसपर अधिक उपज प्राप्त करे। इस अवसर पर संजय मिश्र,बिजेंद्र सिंह, चंद्रिका मौर्य,सीताराम सिंह,विजई पांडेय,धर्मराज जमीन प्रसाद सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।